Tuesday, April 01
Tuesday, April 01
हिमाचल प्रदेश की छोटी बडी खबरों, आयोजनों और उपलब्धियों को डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करने के उदेश्य से साल 2019 में लाइव टाइम्स टीवी की शुरूआत हुई। दो साल से कम समय के भीतर ही लाइव टाइम्स टीवी हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक देखे जाने वाला न्यूज टीवी बन गया। आधुनिक टेक्नालाजी, युवा टेलेंट और अनुभवी प्रोमोटर्स की जुगलबंदी ने हिमाचल में न केवल खबरों को दिखाए जाने का अंदाज दर्शंकों
के अनुरूप बदला ब्लकि खबरों के अलावा राज्य की बागवानी, कृषि, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों की कवरेज के नए मानदंड भी स्थापित किए।