Monday, September 09

हाल में खोजे गए

About Us

हिमाचल प्रदेश की छोटी बडी खबरों, आयोजनों और उपलब्धियों को डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रस्तुत करने के उदेश्य से साल 2019 में लाइव टाइम्स टीवी की शुरूआत हुई। दो साल से कम समय के भीतर ही लाइव टाइम्स टीवी हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक देखे जाने वाला न्यूज टीवी बन गया। आधुनिक टेक्नालाजी, युवा टेलेंट और अनुभवी प्रोमोटर्स की जुगलबंदी ने हिमाचल में न केवल खबरों को दिखाए जाने का अंदाज दर्शंकों

के अनुरूप बदला ब्लकि खबरों के अलावा राज्य की बागवानी, कृषि, सांस्कृतिक और खेल आयोजनों की कवरेज के नए मानदंड भी स्थापित किए।

  • वर्तमान में लाइव टाइम्स टीवी के पास हिमाचल की सबसे बडी लाइव रिपोटर्स की टीम है जो हिमाचल के हर कोने में मौजूद होकर पलपल की जानकारी सबसे पहले अपने दर्शकों तक पंहुचाते हैं।
  • लाइव टाइम्स टीवी वेबसाइट, फेसबुक, यूटयूब, इंस्टाग्रमा और टवीटर पर उपलब्ध है।
  • आधुनिक तकनीक के उपकरणों से लेस हिमाचल में उपलब्ध एकमात्र न्यूज टीम
  • फेसबुक द्धारा फेसबुक जर्नलम्मि प्रोजेक्ट के लिए चयनित व फेसबुक पंजीकृत न्यूज पेज से अनुमोदित।